in ,

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का किया निरीक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज ला-मार्ट गर्ल्स इंटर कालेज लखनऊ में किए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया तथा वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। वैक्सिनेशन सेंटर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर ला-मार्ट परिसर में चंदन के पौधे का रोपण किया।

उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है की प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों का वैक्सिनेशन प्राथमिकता के आधार पर हो। मुझे खुशी है की वैक्सिनेशन अभियान सुचारू रूप से चल रहा है।

डा दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सिनेट कराकर, कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सके। आज उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने वाला राज्य है।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र द्वारा 05 सिंधी शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, तीन की मौत, एक गंभीर