-सुबह जिम करके लौट रहे थे कार सवार युवक
मिल्कीपुर। हाईवे के किनारे खड़े ट्रकों ने आज एक और जिंदगी छीन ली व चार युवक अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं जिसमे एक युवक की हालत अभी भी सीरियस बनी हुई है।मामला थाना इनायतनगर के कुचेरा बाजार का है कुचेरा बाजार निवासी पांच युवक सुबह जिम करने के लिए चमनगंज स्थित एक जिम सेंटर में गये हुए थे, जिम करके पांचों युवक सुबह लगभग 7 बजे अपनी निजी कार यूपी 42 ए आर 3020 से वापस घर आ रहे थे कार हैप्पी जायसवाल पुत्र रामअवतार जायसवाल चला रहा था।उसके बगल वाली सीट पर शोभित जायसवाल पुत्र शिव कुमार जायसवाल बैठा था।पीछे की सीट पर अमन पुत्र पवन जायसवाल,आकाश पुत्र उदितनारायण व गोलू पुत्र गुड्डू बैठे हुए थे।
जैसे ही कार कुचेरा बाजार के निकट पेट्रोल पंप के पास पहुंची कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़ी ट्रक यूपी 27 ए टी 8864 से जा टकराईं टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ शोभित व हैप्पी को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया।लखनऊ में इलाज के दौरान शोभित की मौत हो गई व हैप्पी का इलाज चल रहा है।जबकि तीन लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।