पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना भी महत्वपूर्ण : रामचंद्र यादव
अयोध्या। सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव “गूँज“ बड़े ही भव्यता के साथ आयोजित किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ रुदौली विधायक रामचंद्र यादव,नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय एवं जयपुरिया स्कूल्स ग्रुप के महाप्रबंधक अनिर्बन भट्टाचार्य के करकमलों द्वारा स्कूल के निदेशक विशाल गुप्ता, प्रधानाचार्य अनिल कुमार की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि रामचंद्र यादव ने संबोधित करते हुये कहा कि आज बच्चों के बीच अपने को पाकर बहुत प्रसन्नता महसूस हो रही है।उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बच्चे जिस तरह से प्रस्तुति दे रहें हैं वह काबिले तारीफ़ हैं।नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।पढ़ाई के साथ ही साथ बच्चों का सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना भी बहुत ही महत्वपूर्ण है।बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान ने बच्चों को अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया।विशिष्ट अतिथि अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि जयपुरिया स्कूल का सुरम्य वातावरण उन्हें जंगल में मंगल का अहसास कराता है।उन्होंने कहा कि स्कूल साथ साथ कहीं ज्यादा ज़िम्मेदारी हम अभिभावकों की भी है कि वह अपने बच्चों पर ध्यान देकर उन्हें उसी साँचे में ढाले जिसमें उनकी रुचि हो।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों ने आये हुये अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।नर्सरी क्लास के बच्चों ने मस्ती की पाठशाला-ग़लती से मिस्टेक गीत पर अपनी भावभंगिमाओं से सबके आकर्षण का केन्द्र रहे।एल०के०जी की नृत्य प्रस्तुति आईसलैंड पैराडाइज ने भी खूब तालियाँ बटोरी।यू०के०जी के बच्चों ने वूगी वूगी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।पुलवामा में शहीद सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये छात्रों की प्रस्तुति पर शहीदों के सम्मान में अभिभावकों ने खड़े होकर नम आंखों से अपना प्यार प्रदर्शित किया।मुम्बई से आये हास्य कलाकार वी०आई०पी० ने भी उपस्थित लोगों को खूब हँसाया।
जयपुरिया स्कूल के निदेशक विशाल गुप्ता ने आये हुये अभिभावकों और स्कूल टीम को धन्यवाद दिया।उन्होंने अपने तीन सहायक कर्मचारियों पूजा,विनोद और चालक महेश मौर्या को उनकी ईमानदारी व उत्कृष्ट कार्य के लिये मंच पर बुके एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।इस अवसर पर स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सतीश गुप्ता कोऑर्डिनेटर डॉ०प्रगति श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक शिक्षकायें रेगन सिंह चौधरी, रंजीत श्रीवास्तव, अजय जायसवाल, रूचि उपाध्याय, प्रदीप यादव, नीतू माकिन,रतनेश मिश्रा, अरुश्री गौर,कृतांजलि तिवारी, भावना श्रीवास्तव, स्नेह चौरसिया, जितिन,लिटिन, नीना जोसेफ़, प्रसीथा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।