-रौनाही पुलिस ने अरकुना में पकड़ा अवैध पटाखा भंडारण
अयोध्या। जनपद के थाना पूराकलंदर के पगलाबारी गांव में बिस्फोट के बाद अयोध्या पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। रौनाही पुलिस ने अरकुना में एक घर पर छापा मारकर अवैध पटाखा भंडारण को अपने कब्जे में ले लिया।और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विशाल चौरसिया पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी अरकुना के रूप में हुई है।
जो बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहा था।इसके पास से दो बोरी अनार,आधी बोरी कागज बम,दो बोरी छोटी बड़ी छुरछुरिया,एक बोरी चकरी,मिर्ची पटाखा ,छुरछुरिया, 12 डिब्बा राकेट,एक बोरी सुतली बम बरामद हुआ है। जिसमें सीओ सदर योगेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सोहावल सुश्री सविता देवी के नेतृत्व में रौनाही थाना प्रभारी संदीप सिंह ने पटाखा भंडारण को जब्त कर लिया है।
आगे की कार्रवाई की जा रही है।टीम में सब इंस्पेक्टर आलोक यादव, सब इंस्पेक्टर कमल सिंह, हेड कांस्टेबल इंद्रेश, हेड कांस्टेबल बालेंद्र, कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल देवव्रत चौधरी, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल अंबरीश, महिला कान्स्टेबल धीरज मौजूद रहीं। पुलिस ने बताया कि त्योहारों के मौसम से पहले अवैध पटाखा कारोबार पर रोक लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।