दो जिप सदस्यों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा बसपा का दामन
अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है जो बहुजन समाज पार्टी में पैदा हुए संतों, गुरूओं, महापुरूपों की विचारधारा पर चलकर इस देश में समता मूलक समाज की स्थापना करना चाहती है। आम लोकसभा के चुनाव में छात्र, किसान, व्यापारी व बेरोजगार विरोधी तानाशाह भाजपा को केन्द्र से हटाने के लिए गठबन्धन के प्रत्याशियों को जीतोड़ मेहनत करके अपने-अपने क्षेत्रों से भारी मतों से जिताना होगा। उक्त बातें शहर के मैरिज हाल में बहुज समाज पार्टी के मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए फैजाबाद देवीपाटन/बस्ती के सेक्टर प्रभारी पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त ने कहीं। बैठक की अध्यक्षता जोन इंचार्ज पवन कुमार गौतम संचालन जोन इंचार्ज दिलीप कुमार विमल ने किया। पूर्व सांसद ने गठबन्धन की विस्तृत समीक्षा बैठक करते हुए संगठन को और गतिशील बनाने का आवाह्न किया। बैठक में ही विधानसभा गोशाईगंज से जीते विधानसभा के चुनाव में निषाद समाज के प्रत्याशी रहे जिला पंचायत सदस्य रामनयन यादव एवं जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर यादव अपने सैकड़ों साथियों के साथ बहुज समाज पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर रामकुमार कोरी, प्रीतम पाल, दिलीप कुमार विमल, मुन्नालाल, राम नरायन रावत, ओम प्रकाश गौतम, श्री राम पुष्कर, जोन इंचार्ज फैजाबाद मण्डल, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मो0 असद, इच्छावक मौर्या, अशोक वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, कृष्ण कुमार पासी, रवीन्द्र निषाद, राजेन्द्र राजभर, रमेश पाल, राममूर्ति चैरसिया, इन्द्रपाल आर्या, रामसूरत प्रजापति मण्डल प्रभारी फैजाबाद मण्डल, देवेन्द्र कुमार भाष्कर के0के0 रावत, महेन्द्र प्रताप आनन्द, सुरेश कुमार गौतम, दिलीप कुमार कोरी जिला अध्यक्षगण तथा मो0 मुस्लिम भानू पासवान रामदुलार पटेल जिला सचिव, मुस्तफा अली अनिल कुमार गौतम, रामसुमेर, दिलीप कुमार रावत, अनिल सागर, राजभवन, जंगबहादुर यादव, हिम्मत सिंह सरोज, रंजीत यादव, सरवर खान, संदीप श्रीवास्तव, अवधेष पाण्डेय, इन्द्रसेन मौर्या आदि मण्डल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।