रुदौली । राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर भेलसर गांव के पास सड़क पार कर रहे युवक को लखनऊ की ओर से आ रही होंडा कार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गम्भीर रूप घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर पहुची भेलसर पुलिस ने घायल को अपनी जीप से सीएचसी रुदौली पहुँचाया जहाँ हालत गम्भीर होने पर डाक्टरो ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया ।जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग एक बजे बारी बन्दन का पुरवा अमानीगंज निवासी ढंनगू पुत्र राम सेवक किसी काम से हाइवे को पार कर रहा था तभी लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही यूपी 32 जीए 7629 होंडा की कार की चपेट आकर घायल हो गया ।दुर्घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुचे भेलसर चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह व एस आई प्रशांत गौतम ने हमराही सिपाहियों की मदद से अपनी सरकारी जीप से सीएचसी रुदौली पहुचाया जहां डॉक्टरों हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। वही कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।चालक फरार बताया जा रहा है।
6