पहले पी जमकर दारू फिर किया अपास में झगड़ा
फैजाबाद। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के भदरसा कस्बे के मुराई टेाला में भाई ने भाई को चाकू से मौत के घाट उतार दिया। दो सगे भाइयों ने पहले जमकर शराब पी और उसके बाद शराब के नशे में हुए छोटे से झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया और शराब के नशे में धुत छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट में चाकुओं वार कर मौत की नीद सुला दिया। आनन फानन में किसी तरह परिवार वाले खून से लथपथ युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। वही घटना को अंजाम देने के बाद शराब के नशे में धुत भाई घर में ही सो गया और उसे कुछ पता ही नहीं चला। सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसने खुद को पुलिस की हिरासत में पाया और उस समय भी उसने सब से यही कहा कि उसे तो कुछ याद ही नहीं है कि उसने क्या किया .फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वारदात को अंजाम देने वाले शराबी भाई के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के भदरसा कस्बे के मुराई टोला में रहने वाले दो सगे भाई अनिल कुमार व अनूप कुमार पुत्रगगण स्व. राम दास गुरुवार की देर रात बैठकर एक साथ शराब पी रहे थे। दोनों ने शराब इतनी ज्यादा पी ली कि दोनों के मौसेरे भाई के आने की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ा कि अनूप ने अपने भाई अनिल के पेट में चाकू से वार कर दिया और तब तक वार करता रहा जब तक अनिल बेदम नहीं हो गया। चीख पुकार सुनकर घर के लोगों ने खून से लथपथ अनिल को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया ड्यूटी पर तैनात डा. शिशिर श्रीवास्तव ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में धुत भाई को गिरफ्तार कर लिया है।