in ,

हिंदुत्व के खि़लाफ़ चुनौतियों से निपटने को विहिप प्रन्यासी मंडल में शुरू हुआ मंथन

-राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए महापुरुषों की बैठक में लगी तस्वीर

अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल की बैठक कारसेवकपुरम में रविवार से शुरू हो गई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के साथ विहिप से जुड़े हुए वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद हैं। बैठक स्थल पर रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े महापुरुषों की तस्वीरे लगाई गई हैं। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व कामेश्वर चौपाल भी बैठक में भाग ले रहे हैं।

शुभारंभ विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया। देश में हिंदू समाज की चुनौतियों जिसमें जनसंख्या असंतुलन, विदेशी मुस्लिम घुसपैठ, ईसाई मिशनरी धर्मांतरण, मुसलमानों के बड़े वर्ग के माध्यम से लव जिहाद जो हिंदू समाज के विरुद्ध है इन मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। बैठक में इन सभी चुनौतियों पर कार्य योजना पर विचार होगा।

कारसेवकपुरम् में हो रही विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल की बैठक 27 फरवरी तक चलेगी। प्रसिद्ध कथा वाचक डा रामानंद दास महाराज की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई बैठक में विहिप के पालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सरकारवाह भैय्या जी जोशी, विहिप संरक्षक दिनेशचंद्र, अध्यक्ष डा. आरएन सिंह, कार्याध्यक्ष एडवोकेट अलोक कुमार, उपाध्यक्ष चम्पत राय, धर्मनारायण शर्मा, जीवेश्वर मिश्र, मीनाताई भट्ट, मीनाक्षी पिश्वे, संगठन महामंत्री विनायक राव देश पांडेय, महामंत्री मिलिंद परांडे, सयुंक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा, डाक्टर सुरेंद्र जैन, स्तानु मलयम् ,स्वामी विज्ञानानंद सहित राजेंद्र सिंह, अम्बरीष सिंह, हरीशंकर, प्रज्ञा महाला, सरोज सोनी, विजय शंकर तिवारी, क्षेत्र संगठन मंत्री, गजेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, सोहन सोलंकी जैसे विहिप के शीर्ष पदाधिकारी शामिल हैं।

इसे भी पढ़े  दोहरे हत्याकाण्ड में दोषसिद्ध दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अवधी सभ्यता से परिचित हुए देश-प्रदेश के वैज्ञानिक

ग्राम परिक्रमा पर निकले भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी