फैजाबाद। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ‘दद्दा’ के जन्मदिन के परिप्रेक्ष्य में मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के तत्वाधान में जिले के बी0पी0एड्0 उपाधि धारकों ने जिला चिकित्सालय में सामूहिक रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर 40 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संासद निर्मल खत्री व विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापारी नेता प्रमोद सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम सैनी ने किया। उपस्थित लोगों ने द्दा जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर उनके खेल क्षेत्र में किये गये योगदान पर चर्चा किया गया और साथ ही भारत सरकार से दद्दा जी को भारत रत्न दिये जाने की माँग किया गया।
मेजर ध्यानचंद रक्तकोष के संस्थापक आकाश गुप्ता ने बी0पी0एड्0 संघर्ष मोर्चा द्वारा पिछले पांच सालों लगातार असहाय, गरीब व जरूरत मंद को निःशुल्क रक्त मुहैया कराया जा रहा है। जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है। एकबार रक्तदान करने से चार लोगों को जीवनदान मिलता है। लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम सैनी ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के चलते आज प्रदेश खिलाडी भुखमरी के कगार पर हैं जिसके चलते वे सड़कों पर आन्दोलनरत है जिससे राष्ट्रीय खेल दिवस की सार्थकता पर प्रश्नचिन्ह लगता दिखाई दे रहा है। रक्तदान करने में मंगल प्रजापति, राजेन्द्र यादव, सुनील चैधरी, शिवम् तिवारी, रमन सैनी, अम्बिका गुप्ता, शोएब खान, उमेन्द्र पाल, राजेन्द्र प्रताप, श्रीनाथ यादव, अपर्ण पाण्डेय, कविता मौर्या, मोहनी जायसवाल, स्वदेश कुमारी, अतुल वर्मा, रामपाल यादव, केशवराम, उमेश प्रताप सिंह आदि रहे। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय, फैजाबाद के ब्लड बैंक के डा0 आर0 डी0 सिंह, एस0एन0 त्रिपाठी, आर0के0 यादव, विष्णु कुमार पाण्डेय, गीता यादव, ममता खत्री, मनोज मिश्रा, दीनानाथ, शिवराम व घनश्याम वर्मा ने रक्तदान कराने में सहयोग किया।
बीपीएड डिग्री धारकों ने किया सामूहिक रक्तदान
11