47 सदस्यों के साथ 3 भारत के लोक सभा मिनिस्ट्री के सदस्य भी रहे शामिल
अयोध्या। लोकसभा पार्लियामेंट्री इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल होने आए 20 देशो के प्रतिनिधि संसद भवन व विधानसभा में ट्रेनिंग के बाद रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। जहां राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला, कनक भवन, हनुमान गढ़ी का दर्शन किया तथा साथ ही अयोध्या में स्थित अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रालय को भी देखा इस दौरान विदेशो से 47 सदस्यों के साथ 3 भारत के लोक सभा मिनिस्ट्री के सदस्य भी रहे।
देश के लोकतंत्र कार्यो को समझने के लिए कई देशों के प्रतिनिधि पार्लियामेंट्री इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 1 महीने के लिए भारत आये हैं जहाँ संसद भवन के साथ उत्तर प्रदेश के विधानसभा के कार्यो के प्रशिक्षण दिया गया इसके बाद एक दिन के लिए भ्रमण करने के लिए अयोध्या पहुचे यह सभी सदस्य विश्व के श्रीलंका, नेपाल, भूटान, नाईजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, मोरिसस, मंगोलिया, वेस्टनडीज,फिजी, कनाडा सहित अन्य कई देशो के पार्लियामेंट मिनिस्ट्रियल अधिकारी रहे. वहीँ फिजी से आये तरुनलाल ने बताया कि हम सभी लोगो डीपीएसटी प्रोग्राम के लिए बुलाया गया हैं और यहाँ पर आ कर हम लोगो ने कुछ सिखने को मिला और अयोध्या में रामलला का दर्शंन करने का मौका मिला। भारत के लोक सभा सेक्रेटरी एडिशनल डारेक्टर डॉक्टर सीमा कौर सिंह ने बताया कि यह 34 पार्लियामेंट्री इंटर्नशिप प्रोग्राम है जिसमे शामिल होने के लिए आज 20 देशो के पार्लियामेंट के अधिकारी आये हुए हैं, यह सभी भारत मे अलग अलग प्रदेशो के विधानसभा के कार्यो को समझने के लिए आते है जो कि संसद भवन में तीन सप्ताह की ट्रेंनिग देने के बाद 5 दिन के लिए किसी एक प्रदेश के विधान सभा जोड़ा जाता हैं इस बार उत्तर प्रदेश के साथ जोड़ा गया है जिसमे अभी विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियो व पार्टी के अध्यक्षो से मुलाकात किया गया हैं और किस तरह से कार्य किया जाता है इसके बारे में भी सभी बताया गया । तथा आज एक दिन के लिए अयोध्या भ्रमण के लिए लाया गया है जिससे अयोध्या और यहां की संस्कृति को समझ सके. तथा बताया कि भारत मे इस तरह के यह 34 वां प्रोग्राम हैं इसके पहले अन्य 33 प्रोग्राम कर चुके हैं हर बार अलग अलग प्रदेशो के साथ जोड़ा जाता हैं इस बार उत्तर प्रदेश इस व्यवस्था के लिए तैयार हुआ था इसलिए उत्तर प्रदेश में सभी लोगो को लाया गया हैं।