ट्राला चालक व परिचालक की जलकर दर्दनाक मौत
रूदौली । थाना पटरंगा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीमऊ चौराहे पर शनिवार रात्रि लगभग ढाई बजे नेपाल से मार्बल उतारकर वापस लौट रहे ट्राला व बस्ती की ओर चारकोल लादकर जा रहे टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें ट्रक व टैंकर में तेज धमाके के बाद आग लग गई और धू धू कर टैंकर जलने लगा। परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया व ट्राला चालक और परिचालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही सीओ रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी,एसओ पटरंगा,कोतवाल रूदौली,एसएसओ रौनाही,एसओ मवई ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा फायर बिग्रेड की टीम ने जल रहे दोनो वाहनों को बुझाया।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात्रि लगभग ढाई बजे ट्रक संख्या आर जे 29 जीबी 1563 नेपाल से मार्बल उतार कर वापस लौट रहा था तभी शाहजहांपुर से बस्ती की ओर जा रहे चारकोल से भरा टैंकर संख्या यूपी 78 डीटी 8490 की आपस में जोरदार टक्कर होने के साथ आग लग गई जिसमें टैंकर का कंडक्टर लल्लू उर्फ कृष्ण अवतार पुत्र गणेश शंकर निवासी फतेहपुर 84 जनपद उन्नाव आग से झुलस गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ट्राला का चालक,परिचालक कैलाश पुत्र अर्जुन निवासी मानवता कला भरतपुर राजस्थान,मऊवा राजस्थान निवासी श्रीराम पुत्र शोभा लाल की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ रूदौली एसबी तिवारी,प्रभारी निरीक्षक रूदौली देवेन्द्र सिंह,एसओ पटरंगा ओमप्रकाश,मवई ओमप्रकाश तिवारी,रौनाही निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार हेतु निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया।वही ट्राला(ट्रक)में सवार भरतपुर राजस्थान निवासी मृतक चालक व परिचालक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फायर ब्रिगेड की मदद से जल रहे दोनो वाहनों को बुझा दिया गया है।भीषण हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर लगा जाम को बहाल करवाकर आवागमन को पुलिस द्वारा सुचारू रूप से चालू कराया गया।
इस सम्बंध मे सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जले दोनों शवों की पहचान ट्राला चालक,परिचालक कैलाश पुत्र अर्जुन निवासी मानवता कला भरतपुर राजस्थान,मऊवा राजस्थान निवासी श्रीराम पुत्र शोभा लाल की के रूप में हुई है जिनके शवो को पीएम के लिए भेज दिया गया है।सीओ ने बताया कि दुर्घटना में घायल टैंकर का कंडक्टर लल्लू उर्फ कृष्ण अवतार पुत्र गणेश शंकर निवासी फतेहपुर 84 जनपद उन्नाव आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया जिसे सीएचसी के डाक्टरों ने दर्शन नगर रेफर कर दिया।
पड़ोस जनपद की सीमा पुलिस बनी रही संवेदनहीन
-राजमार्ग एनएच 27 पर स्थित रानीमऊ चौराहा अयोध्या व बाराबंकी जिले की सीमा पर स्थित है।रात्रि में इतना भीषण हादसा सीमा पर घटना लेकिन 4 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद बाराबंकी जिले की सीमा पुलिस संवेदनहीन ही बनी रही।जबकि अयोध्या जिले की पुलिस उन्हें सूचना देकर उनसे मदद भी मांगी।
मदद की बात तो दूर वो लोग घटना स्थल तक दिखाई नही पड़े।जबकि 40 किलोमीटर की दूरी से रौनाही थाने की फोर्स पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची।जबकि अभी 4 माह पूर्व रामसनेही घाट क्षेत्र में साइको किलर का आतंक था।तो यही मवई पटरंगा पुलिस सीमा पर पहरा लगवा दिया था।और साइको को पकड़कर जेल भी भेजने का काम किया था।