-पूर्व मंत्री आनंद सेन ने सेक्टर व बूथ प्रभारियों संग की बैठक
सोहावल ।मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में गंभीरता से जुटने की आवश्यकता है। उक्त उद्गार पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने बीकापुर विधान सभा अंतर्गत मुमताज़ नगर एवं गोपालपुर सेक्टर के सभी बूथ प्रभारियों के साथ आयोजित बैठक में व्यक्त किया।दोनों सेक्टर के सभी बूथों की समीक्षा करते हुए आनंद सेन ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव निकट है।अभी से ही बूथ प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय होने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष अजय वर्मा एवं संचालन बीकापुर विधान सभा के महासचिव डा0 अनिल यादव ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधान सभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ प्रभारी ही समाजवादी पार्टी के वह मज़बूत सिपाही हैं। जिनके बल पर 2022 की विधान सभा चुनाव की लड़ाई लड़ी जायेगी।
आनंद सेन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन चाह रही है। वर्तमान सरकार से हर वर्ग निराश हुआ है।अब वह अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है। आज बैठक के उपरांत महिला नेत्री आशा निषाद के नेतृत्व में 3 दर्जन से अधिक महिलाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में मुमताज़ नगर सेक्टर प्रभारी अंगद यादव, गोपालपुर सेक्टर प्रभारी जय सिंह रावत, लवकुश कोरी, कुमार चौधरी दीप नारायण यादव विकास मौर्य जय सिंह यादव, गिरधारी यादव, राघवेंद्र यादव उर्फ रंजीत, राजेश यादव, मुकेश कुमार, संत शरण पाल, रंजीत जयसवाल, किशन प्रजापति, आशा निषाद, राम अचल निषाद, बेचने लाल चौरसिया, साधू सरन, राम कुमार निषाद, शिवकुमार यादव, राम भवन निषाद, संजय चौधरी, संजय निषाद, मुकेश यादव, गंगा राम जयसवाल, धनिराम निषाद, ह्रदय राम निषाद, सिंहपुर हाजी पुर प्रधान जय सिंह यादव, रंजीत जयसवाल, हरिपाल यादव, सुशील यादव, रायपुर प्रधान संदीप चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।