The news is by your side.

पुस्तक प्रेमियों को 30 अक्टूबर से लुभायेगा पुस्तक मेला

6 दिवसीय आयोजन में होंगे विविध कार्यक्रम

फैजाबाद। नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 6 दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज मैदान में 30 अक्टूबर से किया जायेगा। 6 दिवसीय इस आयोजन मे विभिन्न कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजक मण्डल ने दिया।
अवगत कराया गया कि ट्रस्ट ने पुस्तक मेला का पहला आयोजन 31 मार्च 2003 को इस उद्देश्य से किया था कि साहित्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाय। 25 जून 2003 को नारायण दास खत्री स्मृति अध्ययन का उद्घाटन तत्कालीन राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री ने किया था। यह जनपद का निःशुल्क अध्ययन केन्द्र है। इस वर्ष पुस्तक मेला में देश की नामी गिरामी पब्लिेकेशन की पुस्तकें पुस्तक पे्रमियों के लिए उपलब्ध करायी जायेंगी। पुस्तक मेला का उद्घाटन 30 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे तथा पुरस्कार वितरण 4 नवम्बर को सांय 5 बजे होगा। इस मौके पर नई कलम से नामक पत्रिकार का विमोचन भी किया जायेगा जिसमें छात्र-छात्राओं की रचनाएं प्रकाशित की जायेंगी। आयोजन मण्डल की रीता खत्री ने बताया कि 20 अक्टूबर को सांय 4 बजे नुक्कड नाटक, 31 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे भाषण प्रतियोगिता, 1 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे देशभक्ति गीत प्रतियोगिता इसी दिन सांय 5 बजे एक मुलाकात आजाद सिंह के साथ, 2 नवम्बर को प्रातः प्रहसन प्रतियोगिता इसी दिन सांय 5 बजे कवि सम्मेलन व मुशायरा, 3 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे लोक नृत्य प्रतियोगिता व सांय 4 बजे अवधी लोक नाटक, 4 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे चित्रकला प्रतियोगिता व सांय 5 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  अग्नि देव का तांडव जारी, कपासी में आधा दर्जन घर की गृहस्थी जलकर राख

Comments are closed.