अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस पर टीम नमस्ते एवं शाश्वत कैरियर इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में राजर्षी मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए युवक और युवतियां रक्तदान करेंगे ।
सहादतगंज बाजार में स्थित संस्था के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रातः 10 बजे तैयारी बैठक बुलाई गई , बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक अखिलेश सिंह ने बताया कि कल आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारी अपने अंतिम दौर में है एवं उन्होंने जनपद के समस्त युवकों से अनुरोध किया कि कल ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेडिकल कॉलेज पहुंचकर ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज करे ।
बैठक में मौजूद लोगो में सियाराम चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक रामानुज सिंह रामा ,उदय उम्मीद एक आस संस्था , टीम नमस्ते से राहुल यादव, नरेंद्र मौर्या , मनोज मौर्या शुभम मौर्या , महेश यादव , अशोक शर्मा संजय मौर्या , दीपक मौर्या , पिंटू यादव , राजू यादव , रिंकू यादव, सुनील पाल , मुकेश पाल आदि समेत जनपद के अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे ।