-लंबी कूद में युवराज मिश्रा रहे प्रथम
मिल्कीपुर। युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय ग्रामीण बालक व बालिका खेल प्रतियोगिता का आयोजन कुचेरा बाजार स्थिति हज़ारी लाल इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुआ।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हज़ारी लाल इण्टर कालेज के प्रबंधक प्रतिनिधि शैल कुमारी पटवा द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राहुल पाठक ने बताया कि लंबी कूद प्रतियोगिता में युवराज मिश्रा प्रथम व धीरज सिंह द्वितीय स्थान पर रहे।
कब्बड्डी बालक वर्ग में रनापुर ने प्रथम व कुचेरा बाजार ने द्वितीये स्थान प्राप्त किया।कबड्डी बालिका वर्ग में कुचेरा बाजार ने प्रथम व पलिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।वॉलीबॉल बालक वर्ग में कुचेरा बाजार की टीम ने प्रथम व पलिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।वॉलीबॉल बालिका वर्ग में आज़ाद इंटर कालेज पलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर रेस में युवराज मिश्रा,कुस्ती में अंशुमान सिंह,दीपक तिवारी,सतीश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता में विनय कुमार तिवारी(बिन्नू भैया),अनिल कुमार दुबे,शिक्षक मो वसीम खान,संजय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुचेरा बाजार मनोज कौशल,श्याम कुमार,राकेश कुमार मिश्रा,अर्पित पटवा,ओमेन्द्र यादव,मो हुसैन, बिरजेश मिश्रा,शादाब,सूरज सिंह समेत सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित रहे।