in ,

पिरखौली गौशाला का खण्ड विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

सोहावल। विकास खण्ड क्षेत्र सोहावल की ग्राम पंचायत पिरखौली में बने अस्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारी भावना यादव एंव एडीओ आई एस बी मनोज तिवारी एडीओ समाज कल्याण शशांक चतुर्वेदी नें गौशाला में लगभग दो घंटे तक भ्रमण कर भूसा,पानी, पशु आहार,हरा चारा, एवं गौशाला शेडों की साफ-सफाई रजिस्टर आदि का बड़ी गहनता से निरीक्षण किया।

जिसमें समस्त चीजें संतोषजनक पाई गयी। जिसमें भूसा-400 कुंतल पशु आहार-10 कुंतल लगभग पाया और हरा चारा-50 बीघे में बोया गया है। जिससे पशुओं को बराबर खिलाया जा रहा है। बीडीओ ने गौशाला संचालक को निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला के साफ-सफाई एवं पशुओं को चारा पानी आदि समय से दिया जाए और धूप से बचाव भी किया जाय। पशुओं के साथ कोई कोताही अगर बरती जाती है तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पिकअप व ट्रैक्टर की टक्कर, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे

जिला कारागार में कैदियों को कराया गया योगाभ्यास