in ,

भाकियू कार्यकर्ताओं ने गन्ना व झंडा लेकर किया प्रदर्शन

-किसानों के ट्यूबवेल का बिल माफ करने व गन्ने का रेट बढ़ाने की किया मांग, सौंपा ज्ञापन


अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसान संगठन ने पैदल मार्च कर गन्ना और झंडा लेकर कलेक्टर गेट का घेराव कर एस डी एम सदर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि 25 अक्टूबर 2023 को यूको गार्डन लखनऊ किसान महापंचायत मे लाखों किसनो की भीड़ इकट्ठा हुई थी। किसान अपने हक पर अड़े थे। तब मुख्यमंत्री ने किसानों से बैठक कर समस्या सुनी और कहां की आने वाले 2023-24 मे गन्ने का रेट बढ़ा दिया जायेगा और किसानों के ट्यूबवेल की बिल माफ कर दिया जायेगा। लेकिन मुख्यमंत्री जी आज तक अपने वादे पर ख़रे नहीं उतरे जबकि कई प्रदेशों में गन्ने का रेट बढ़ा दिया गया है।

किसानों के नलकूप की बिल माफ कर दी गई है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार अभी तक किसानों के हित के लिए कोई कदम नहीं उठाया आज जिलाध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में कलेक्टर गेट के सामने ज्ञापन सौंपा गया और वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि सरकार गन्ने का रेट 500 रूपये कुंतल घोषित किया जाय।

आंदोलन कारियों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष देव नारायण सिंह वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद प्रदेश सचिव जगत पाल सिंह युवा जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय नकुल महिला जिलाध्यक्ष सविता मौर्या जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम अजय यादव राजू बाबा रेखा रावत राजमणि यादव लाजवती राम प्यारी धुरिया सुनील यादव जवाहर लाल तिवारी श्रीनाथ वर्मा राजू निषाद काशी राम दादा मगरू राम दादा राम बचन मौर्य राकेश यादव आसमा बेगम रमेश गुड़िया गोल्डी चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित अतिथियों को बेहतर सुविधा देने पर चर्चा

अंतराष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता में प्राख्या यादव को प्रदेश में दूसरा स्थान