in ,

भाकियू कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में किया प्रदर्शन

-एसडीएम सदर को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन


अयोध्या। राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा गांधी पार्क में पंचायत करके प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित 14 समस्याओं का ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडे को सौंपा गया।

पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को फ्री बिजली देने का वादा किया था परंतु श्री बिजली नहीं दे रही है विपरीत में ट्यूबेलो पर मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है, चीनी मिलों को चलते 2 महीना हो गये है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाया जा रहा है इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। किसाने की जमीनों को छीना जा रहा है।

पंचायत को अभयराज ब्रह्मचारी, सूर्यनाथ वर्मा ,राम गणेश मौर्य, भागीरथी वर्मा ,रवि शंकर पांडे, राजेश मिश्रा, महेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, जगदीश यादव, राजकुमार यादव, जितेंद्र कुमार, देवी प्रसाद वर्मा, दशरथ सिंह, डॉ० आर०एस० सरोज, आदि लोगों ने संबोधित किया ।

उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडे द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित 14 सूतीय ज्ञापन लिया गया। गत 22 दिसंबर 2023 को मंडलीय कार्यशाला में भाग लेने वाले पदाधिकारी/ कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रदर्शन समाप्त होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी गन्ना समस्याओं को लेकर उप गन्ना आयुक्त अयोध्या परिक्षेत अयोध्या के कार्यालय का घेराव करके धरना दिया जा रहा है जो अभी जारी है।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सर्वसम्मति से डॉ. घनश्याम बने एसएसवी के पीटीए अध्यक्ष

अमरगंज बाजार में नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का शुभारम्भ