in

भाकियू नेता रहे नजरबंद, आवास पर दिया धरना

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की घोषणा की गई थी प्रशासन द्वारा भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा को नजरबंद करने के कारण भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के आवास कौशलपुरी कॉलोनी फेज वन में पहुंच कर धरना शुरू कर दिया धरना कारियो में अपनी समस्याओं के समाधान हेतु व सरकार विरोधी जोरदार नारेबाजी की।

धरनाकारियो को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा की करनाल हरियाणा में शांतिपूर्वक धरना दे रहे निहत्थे किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया जोकि बहुत ही निंदनीय है आईएएस एसडीएम आयुष सिन्हा द्वारा किसानों का सिर फोड़ देने का आदेश देना घोर अमानवीयता है आयुष सिन्हा के इशारे पर निहत्थे किसानों का सिर फोड़ कर जान से मार डाले प्रयास किया गया ऐसे एसडीएम को धारा 307 के तहत जेल भेज कर बर्खास्त किया जाना चाहिए।

निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अभयराज ब्रह्मचारी कहां कि गत 9 माह से दिल्ली के चारों तरफ लाखों की संख्या में किसान शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे हैं हठधर्मी सरकार द्वारा समस्या का समाधान ना करके अपने आप को किसान विरोधी सिद्ध किया गया है। रेजिडेंट मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी घनश्याम वर्मा के आवास कौशलपुरी कॉलोनी पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन प्राप्त किया और धरना समाप्त करवाया।

धरनाकारियो में जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा, फरीद अहमद भागीरथी वर्मा, अरविंद यादव ,देवी प्रसाद वर्मा ,राम गणेश मौर्य ,रामगोपाल मौर्य, राजमणि यादव, सूर्यनारायण विश्वकर्मा ,नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, विनोद कुमार निषाद ,तिलक राम गुप्ता, अली उल्ला खान,ध्रुव मौर्य आदि लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

हिंदूवादी नेता मनीष पांडेय रहे हाउस अरेस्ट

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने रामलला का किया दर्शन