मजदूर नेता की हत्या को लेकर भाजपा की तनी भृकुटी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

हत्या का शीघ्र खुलासा न हुआ तो होगा आन्दोलन

गोशाईंगज। गोसाईगंज निवासी मनरेगा मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष की हुई निर्मम हत्या को लेकर भाजपा नेताओं की भृकुटि कोतवाल पर तन गई है विधायक के निर्देश पर पहुंचे नेताओं ने 24 घंटे की डेडलाइन देते हुए हत्या के खुलासे की चेतावनी दी है।
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदही बाजार का है जहां पर मूल रूप से अंबेडकरनगर जिले के निवासी मजदूर नेता राम अदालत वर्मा बीते 3 दशकों से यहां पर अपना निजी निवास बनाकर रह रहे थे और यहीं से अपनी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियां चला रहे थे इसी बीच बीते शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने राम अदालत वर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। भाजपा नेताओं को मजदूर नेता की हत्या के पीछे प्रभारी निरीक्षक की कार्यशैली व रात्रि गस्त मे लापरवाही की बात सामने आई है। इसे देखते हुए क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने भारतीय जनता पार्टी मया मंडल के अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह गुड्डू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को भेज कर हत्या के संबंध में कोतवाल से बात करने का निर्देश दिया जिसके तहत भाजपा प्रतिनिधिमंडल बिलासीगंज घाट पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ तथा परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और कोतवाल शुरेष पांडेय को 24 घंटे की डेडलाइन तय करते हुए हत्या का खुलासा न होने पर कार्यवाही का चेतावनी दी है प्रतिनिधिमंडल मे मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश पांडे, घनश्याम पांडे, शत्रुघ्न मोदनवाल, सत्यप्रकाश सिंह शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya