-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के आवास पहुंचकर ली घटना की जानकारी
अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेआरोप लगाया कि मृतक अमित मौर्या.की आत्महत्या के जिम्मेदार स्थानीय भाजपा के जनप्रतिनिधिगण ही है।पार्टी ने कहा कि पार्टी केजिम्मेदार कार्यकर्ता को उनके द्वारा न्याय ना दिलाने के कारण मृतक आत्महत्या को मजबूर हुआ है।भाकपा का प्रतिनिधिमंडल मृतक के आवास पहुंचकर घटना की जानकारी लिया औंर मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी तथा सिटी मजिस्ट्रेट से पीड़ित परिवार की सुरक्षा तुरंत सुनिश्चित कराने एवं तत्काल आर्थिक मदद करने की मांग किया।
प्रतिनिधिमंडल मे शामिल भाकपा राज्य कौंसिल केसदस्य अशोक तिवारी, अयोध्या विधान सभा के प्रत्याशी रहे सूर्य कांत पाण्डेय, नगरनिगम के कार्यकारी सचिव अखिलेश चतुर्वेदी, नगर निगम मेयर के प्रत्याशी रहे कप्तान सिंह, छात्र नेता विनीत कनौजिया, चंदन त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार के साथ मौके का मुआयना किया। मुआयने के मुताबिक पुलिस औंर प्रशासनिक अक्षमता केकारण देश ने एक जिम्मेदार नवजवान खो दिया।घटना से पुलिस की सच्चाई बयां हो रही हैं।प्ररतिनिधिमंडल यह मांग करता है कि आत्महत्या के पूर्व दिया गया बयान मृत्यु पूर्व बयान मानकर परिवार की तहरीर को दर्ज किया जाय।नेताओं ने मृतक परिवार को पचास लाख आर्थिक सहायता औंर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है।
भाकपा नेताओं ने घटना की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को भेज कर मामले को प्रदेश स्तर पर उठाने का एलान किया है।इन नेताओं ने जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने, शीघ्र आरोप पत्र दाखिल करने औंर तत्काल निलंबित किए जाने की मांग किया है।नेताओं ने आरोप लगाया कि जनपद मे हो रही अपराधिक घटनाओं के लिए पूरी तरीक़े से भाजपा सरकार दोषी है जिनके कारण थाना, कोतवाली ही नहीं परन्तु लोककल्याण के सभी विभाग घूसखोरी के अड्डे बन गए है।भाकपा जनपद की सभी घटनाओं पर श्वेत पत्र जारी करके जिम्मेदार नेताओं औंर अधिकारियों का पर्दाफाश करके दंडित कराने का निर्णय लिया है।