रूदौली क्षेत्र में चला कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ पोल खोलो अभियान
अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पोल खोलो अभियान के तहत आज दूसरे दिन रुदौली ब्लाक के भक्त नगर बाजार व नरौली बाजार मैं नुक्कड़ सभा की गई ,जिसकी अध्यक्षता क्रमशः ब्लॉक अध्यक्ष अतीकउर रहमान शप्पू वा शकील बाबा ने किया! संचालन क्रमशः पंडित रम रम तिवारी व पीसीसी सदस्य कारिब करनी ने किया! कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास बर्मा ने भारतीय जनता पार्टी को देश के लिए घातक बताया , और कहा इस सरकार में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है आम आदमी डरा और सहमा है ,श्री वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया जन आकांक्षाओं के अनुरूप एवं जन समस्याओं के निराकरण के लिए आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें !सभा को संबोधित करते हुए अतीकुर रहमान सप्पू,पीसीसदस्यकारिबकरनी, पंडित रम रम तिवारी ने भाजपा द्वारा प्रायोजित सांप्रदायिक दंगों से जनमानस को अवगत कराने की बात कही और कहा भाजपा सत्ता में आने के लिए किसी भी कार्य को करने से परहेज नहीं करेगी ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि उनके मंसूबों को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता श्री पाठक के अनुसार सभा को संबोधित करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रताप बहादुर सिंह ,मुनीर अहमद ,बफाती भाई ,अकील , अज्जू भाई ,राकेश बंसल ,तारीक रुदौलवी ,मुर्शिद भाई ,बाल गोविंद वर्मा ,अशफाक, सलमान ,सर्वेश कुमार गौतम आदि प्रमुख लोग थे !
सर्वेश गौतम के नेतृत्व में दर्जनों साथी कांग्रेस में शामिल
अयोध्या। रुदौली विधानसभा के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश गौतम के नेतृत्व में दर्जनों साथी कांग्रेस में शामिल हुए! जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया शामिल होने वाले लोगों को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कांग्रेसका झंडा सौंपा और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कहीं, पार्टी प्रवक्ताश्री पाठक ने बताया कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में धर्मेंद्र मिश्रा ,रामचंद्र यादव, बाबादीन चौहान ,राकेश चौहान,, उमेरा गौतम, राम कैलाश, सुनील जयसवाल ,उदय राज यादव, तौसीफ खान, प्रदीप कुमार ,ओमदीप, प्रमोद कुमार, संजय, त्रिभुवन, सुरेश गौतम, राजन पांडे प्रमुख थे।