धर्म सेना ने अयोध्या के संतो से की मुलाकात
अयोध्या-फैजाबाद। रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के संदर्भ में धर्म सेना के प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या में संतो से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंदिर निर्माण को लेकर चलने वाले मुहिम व आन्दोलन में सहयोग प्रदान करने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल हिन्दु महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने बताया कि संतो से समर्थन कार्यक्रम की शुरुवात रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात करके की गयी। मुलाकात के दौरान न्यास अध्यक्ष ने मुहिम को समर्थन दिया। रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि अगर 2019 के पहले भाजपा ने भव्य राममंदिर का निर्माण नहीं किया तो उसका मटियामेट होना तय है। उन्होने कहा कि पीठ के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास की अगुवाई में धर्मसेना के स्वयंसेवको का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उन्हें जनभावना से अवगत करायेगा। संतो से समर्थन की कड़ी में धर्मसेना के प्रतिनिधिमंडल ने महिला संत डा ममता शास्त्री, राम बल्लाभकुंज के अधिकारी राजकुमार दास, डाडिया मंदिर के महंत गिरीश दास, सीता वल्लभाकुंज के महंत छविराम दास से मुलाकात करके भव्य राममंदिर निर्माण हेतु समर्थन मांगा।
धर्मसेना के संस्थापक संतोष दूबे ने बताया कि धर्मसेना के द्वारा अयोध्या के पांच हजार मंदिरों में सम्पर्क करके वहां संतो महंतो व धर्माचार्यो से राममंदिर निर्माण हेतु चल रही मुहिम के प्रति समर्थन मांगा जायेगा। इसको लेकर धर्मसेना के प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिदिन शाम को अयोध्या भ्रमण की रुपरेखा तय की है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता वेदप्रकाश राजपाल, अयोध्या धाम समिति के संयोजक संजय महेन्द्रा, ननकू यादव, विजय तिवारी, डॉ रमेश भारद्वाज मौजूद रहे।