मवई । मवई थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गुदारा मजरे सैमसी से करीब दस दिन पूर्व एक नाबालिग बालिका को अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम रामपुर गुदारा में गत 17 अक्टूबर को शौच करने गयी नाबालिग बालिका लापता हो गयी थी।बालिका के पिता ने अपनी पुत्री को काफी तलाश किया लेकिन कहीं से भी सुराग नही लग सका।बालिका के पिता ने मवई थाना पहुँच कर ग्राम रेछ निवासी दीपक यादव पुत्र देवी प्रसाद पर अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 363,366,तथा पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। चैकी इंचार्ज नन्द हौसिला यादव ने आरोपी को पकड़ने के लिये कई बार दबिश दी लेकिन सफलता नही मिली।कल मुखविर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी युवक दीपक यादव बाबा बाजार के निकट पावर हाउस के पास खड़ा है।इस पर चैकी इंचार्ज सैदपुर नंदहौसिला यादव सिपाही हरेंद्र कुशवाहा को लेकर बाबा बाजार के निकट पावर हाउस पहुँच कर दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष रिकेश सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक को जेल भेज दिया गया।।थानाध्यक्ष रिकेश सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक को जेल भेज दिया गया।
Check Also
मरीजों को फल वितरित कर मनाया समाजसेवी विनोद सिंह का जन्मदिन
रुदौली। प्रख्यात समाजसेवी विनोद सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उनकी टीम में शामिल लोगों …