भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी आप
अयोध्या। काशी में मंदिरों को तोड़े जाने व अयोध्या में ऐतिहासिक मंदिरों को जर्जर बता कर तोड़ने की अंतिम नोटिस देने के खिलाफ आम आदमी पार्टी की भाजपा भगाओ भगवान बचाओ यात्रा की तैयारियां जोरों पर अयोध्या नया घाट से लेकर फैजाबाद शहर व जिलों की अंतिम सीमा चौरे बाजार तक पार्टी की होल्डिंग दीवारों पर लेखन स्टीकर पोस्टर लगाकर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की कार्यकर्ता जीतोड़ कोशिश कर रहे है ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में अयोध्या से काशी तक निकलने वाली भाजपा भगाओ भगवान बचाओ यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली विधानसभा के विधायक पवन शर्मा, नरेश बालियान, अखिलेश पति त्रिपाठी ,एमडी शर्मा, महेंद्र गोयल, सहित एक दर्जन से अधिक विधायक साथ ही साथ केशवपुर मंडी के चेयरमैन राधेश्याम शर्मा पश्चिम प्रान्त के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका पूर्वांचल प्रान्त के अध्यक्ष संजीव सिंह अवध प्रान्त की अध्यक्ष श्रीमती ब्रिज कुमारी रोहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष निर्मल मिश्रा सहित यूपी के परिजनों के जिलाध्यक्ष वह बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे ।
आप प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि यात्रा 12 जनवरी को सुबह 11 बजे अयोध्या नया घाट से शुरू होने वाली यात्रा का तुलसी उद्यान टेढ़ी बाजार साकेत महाविद्यालय रानो पाली साहबगंज रीडगंज चौक खीर वाली गली के सामने फतेहगंज मकबरा नाका मसौदा पिपरी जलालपुर मोर बीकापुर खजुराहट चोर बाजार शहद दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत होगा 2 बजे यात्रा सुल्तानपुर की सीमा में प्रवेश करेगी ।
प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि यात्रा को ऐतिहासिक और कामयाब बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जी जान से जुटे है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक व प्राचीन धरोहरों को नष्ट कर रही है अयोध्या और काशी की पहचान खत्म करना चाहती है पार्टी उसका हर स्तर पर विरोध करेगी।
यात्रा की तैयारियों में जुटे प्रमुख लोगो में जिला अध्यक्ष गंगा बक्स सिह मोहम्मद नदीम रजा जिला सचिव अनिल कुमार प्रजापति जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद इसराइल नगर अध्यक्ष शारजाह मास्टर राम कुमार साहनी एमपी सिंह अमन गुप्ता रामजी सिंह महिला बिंदकी जिला अध्यक्ष गायत्री मिश्रा नगर सचिव प्रहलाद शर्मा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर शौकत अली साही बीकापुर विधानसभा के प्रभारी नोमान अहमद वरिष्ठ नेता मायाराम राम वर्मा जेपी तिवारी गुरु प्रसाद यादव राजमनि गौड़ मालती गौड़ श्रीमती पूजा सुनील मौर्या शकील अहमद प्रदीप अशोक कुमार गौड़ दिलीप कुमार वर्मा लकी राम शर्मा विनोद यादव जिंकू राम कोरी दिनेश श्रीवास्तव शकील अहमद आशुतोष चौहान रोहित शर्मा ओम प्रकाश पासवान मोहम्मद दानिश रियाज अहमद तौकीर अहमद सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता लगे हैं ।