in

भाजपा व प्रसपा के कई नेता सपा में हुए शामिल

गठबंधन प्रत्याशी ने शामिल होने वालों का किया स्वागत

अयोध्या। भाजपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव और लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव व बीकापुर विधान सभा के प्रभारी मेराज अहमद ने पार्टी की सदस्यता लेने वालों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर गठबन्धन के प्रत्याशी श्री सेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबन्धन पूरे प्रदेश में नम्बर वन रहेगा। भाजपा पूरी तरह से लड़ाई से बाहर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अफवाह फैलाकर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं लेकिन प्रदेश की जनता भाजपा के चेहरे व चरित्र को जान चुकी है। जनता पूरी मजबूती के साथ गठबन्धन के साथ खड़ी है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि शहीद भवन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जगदीश यादव ने सपा की सदस्यता ग्रहण की और उन्हीं के अथक प्रयास से भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें राहुल सिंह, प्रदीप निषाद, राजू पाल, मोहन सिंह, धर्मराज निषाद, राजकुमार यादव, अनिल निषाद, मोहम्मद फिरोज, अभिषेक यादव, विजय कुमार, ओम प्रकाश सोनकर, संजय यादव, वीरू निषाद, धर्मचन्द, इन्द्र कुमार, राम सुरेश निषाद, राम नेवाज निषाद, संजय यादव, चुन्नीलाल, तिलकराम प्रजापति, नौशाद सिद्दीकी आदि शामिल हुए। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, छात्रनेता इन्द्रसेन पहलवान, विजय निषाद, निर्मल वर्मा, रामजनम वर्मा आदि ने शामिल होने वालों का माला पहनाकर स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वामीनाथ वर्मा का सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर निष्कासन समाप्त करते हुए लोकसभा चुनाव के प्रभारी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने उन्हें सपा की सदस्यता दिलाने हुए उनका स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के तमाम जिम्मेदार नेता मौजूद थे।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

काली पुरवा में अग्नि देवता का ताण्डव, कई घर जले

पंजाब नेशनल बैंक का का का 125 वां स्थापना दिवस