कहा -भाजपा सभी मुद्दों पर पूरी तरह विफल
अयोध्या। भाजपा अफवाह फैलाने व झूठ बोलने वाली पार्टी है केन्द्र व प्रदेश में झूठ बोलकर सत्ता में काबिज हुई। यह बातें पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के हरिंग्टनगंज ब्लाक स्थित बसवार कला में आयोजित एक सभा में कही। पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि भाजपा सभी मुद्दों पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है। हाल ही में हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के चुनाव में जनता ने करारा जवाब दिया और भाजपा चुनाव का सेमीफाइनल हार गयी। 2019 के फाइनल में भाजपा पूरी तरह से सत्ता से बाहर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्रों पर किसानों से धान नहीं खरीदा जा रहा है। सत्ता के दलाल कर्मचारी से मिलीभगत कर किसानों का शोषण कर रहे हैं। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य इन्दुसेन यादव ने कहा कि किसानों की फसलों को छुट्टा जानवार नष्ट कर रहे है। किसानों पर हमलाकर मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों की रखवाली रातभर जागकर कर रहा है। किसान अपने फसलों को बचाने के लिये बैरिकेटिंग कर अपनी फसलों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जिला पंचायत सदस्य साहबलाल यादव ने कहा कि छुट्टा जानवरों के हमलों से सबसे ज्यादा किसान मिल्कीपुर क्षेत्र का मारा गया है। सरकार ने अभी तक किसी भी मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया है जिससे किसानों के परिजनों में भारी गुस्सा है। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रसंघ के चुनाव में रोक लगाकर लोकतंत्र की हत्या की है जिसका जवाब आने वाले समय में देश व प्रदेश के छात्र देंगे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सभा की अध्यक्षता बूथ के कार्यकर्ता दिव्यांग किशन पाल व संचालन सपा नेता सुरेश इंसान ने किया। इस मौके पर सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कलाकारों ने पार्टी के गीतों को प्रस्तुत कर पार्टी की रीतियों नीतियों का संदेश दिया। प्रवक्ता ने बताया कि सभा को हरिंग्टनगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लल्लन कोरी, बीकापुर चेयरमैन जुग्गीलाल यादव, बीडीसी अनिल यादव बब्लू, जिला सचिव जय प्रकाश यादव, डा0 माखनलाल यादव, नन्हकन यादव, आशिक यादव, अनिल विश्वकर्मा, ब्रह्मादीन यादव, जगदम्बा पासवान, के0के0 मिश्रा, पप्पू यादव, कुॅंवर बहादुर यादव, धर्मपाल यादव, श्याम पाण्डेय, अखिलेश प्रताप, अंसार खान, उदयराज, रामतेज, अजय यादव, निर्मल चौरसिया, प्रेम यादव, इन्द्रसेन यादव, रमेश चौरसिया, उदयराज आदि ने सम्बोधित किया।