चाय पी रहे दो शिक्षकों को कार ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा गम्भीर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर । बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर तिराहा पर अनियंत्रित कार ने दुकान के सामने चाय पी रहे दो शिक्षको को रौंद डाला। प्रधानाध्यापक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सहायक अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक प्रधानाध्यापक 60 वर्षीय ओमप्रकाश कुरील पुत्र रामतीरथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेनीपुर में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। जो खजुरहट के परानपुर गॉव का रहने वाले थे। इस घटना में दूसरे गंभीर रूप से घायल हुए सहायक अध्यापक 38 वर्षीय अजीत कुमार कोरी पुत्र स्व0 रामनरेश जो कोतवाली क्षेत्र के हरिदासपुर कौंधा गॉव का रहने वाले है। यह सडक हादसा रविवार दोपहर करीब 12ः30 बजे के आसपास पिपरी जलालपुर तिराहे पर उस समय हुआ जब प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश कुरील व सहायक अध्यापक अजीत कुमार कोरी जिला मुख्यालय पर किसी कार्य के लिए जा रहे थे। पिपरी जलालपुर तिराहे पर बाइक रोककर प्रयाग अयोध्या हाइवे मार्ग के किनारे खडे होकर चाय पीने लगे, कि अचानक बीकापुर की तरफ से बेकाबू गति में आ रही इयान कार नंबर यूपी 42 एए 0251 ने जबरदस्त टक्कर मारा, टक्कर इतना तेज था कि ओमप्रकाश कुरील उछलकर दूर जा गिरे और घटनास्थल पर दम तोड दिया। वाहन की चपेट में आने से सहायक अध्यापक अजीत कुमार कोरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेनीपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में सीएचसी बीकापुर में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां चिकित्सक के द्वारा भर्ती कर गहन इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना पर सीओ बीकापुर अरविन्द चौरसिया व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचकर दोनो शिक्षको को सीएचसी बीकापुर लाये। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ओमप्रकाश कुरील को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल हुए शिक्षक अजीत कुमार को मेडिकल परीक्षण के बाद जिला रिफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को अपने कब्जे में लेते हुए कोतवाली परिसर में ले आयी है। चालक घटना स्थल से ही फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खण्ड शिक्षा अधिकारी बीकापुर रमेश कुमार वर्मा सहित सैकडों शिक्षक जिला चिकित्सालय पहुचकर घायल सहायक शिक्षक का हालचाल लिया और मृतक परिजन को ढ़ांढ़स बधाया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya