अयोध्या। अयोध्या महोत्सव 2019 में आयोजित नृत्य व गायन के महामंच अयोध्या आयडल 2019 का आगाज व जिसमें दूर-दूर से आये हुए प्रतिभागियों ने अपने जादू का हुनर बिखेरा नृत्य व गायन के महामंच अयोध्या आयडल के शुरूआत में प्रतिभागियों की भीड़ दिखाई देने लगी थी। निर्णायक मण्डल अपना स्थान सम्भाल चुके थे। जिसमें अयोध्या आडयल के प्रतिभागी अपनी कला का जादू बिखेरने के लिये तैयार थे अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष श्री हरीश कुमार श्रीवास्तव के संरक्षण कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसमें महा सचिव आकाश अग्रवाल सचिव नाहीद उपाध्यक्ष जयशंकर श्रीवास्तव, कमल गुप्ता तथा विष्णु प्रकाश आदि के संयोजन मेंं कार्यक्रम की शुरूआत हुई इसमें निर्णायक मण्डल में डॉ0 स्वदेश मलहोत्रा, रेणुका श्रीवास्तव, सम्प्रति, अरूण कुमार द्विवेदी तथा रमेश क्रान्ति ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई इस क्रम में सैकड़ो प्रतिभागियों ने अपने हुनर को दिखाते हुये मंत्र मुक्त किया संचालन विवेक पाण्डेय व बृजमोहन तिवारी ने किया। परमार्थ बैंण्ड ने सहयोग किया पूछ ताछ विभाग में विजय यादव, राजकुमार, राजेश ने अपनी सहभागिता प्रदान की फार्म संयोजन विभाग ने मुख्य रूप से राघवेन्द्र, रागिनी, अंकित सिंह ने मुख्य भूमिका प्रदान की आये हुये प्रतिभागियों ने प्रतिभाग करके खुशी जताई तथा अयोध्या आयडल के कार्यक्रम में और लोगों तक पहुचाने की इच्छा जताई इसी क्रम में कहा गया कि आज के बाद 23 दिसम्बर 2018 को पुनः अयोध्या आयडल 2019 का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें अनेकों प्रतिभागियों के फॉर्म अयोध्या आयडल के लिये प्राप्त हो रहे हैं।
Check Also
डा. आलोक मनदर्शन बने स्ट्रेस बस्टर ऑफ अयोध्या
-कहा-वर्क प्लेस स्ट्रेस को डिस्ट्रेस न बनने दें, मनोप्रबंधन बनाता है वर्क प्लेस फ्रेंडली अयोध्या। …