सपा का हुआ बीकापुर विधान सभा बूथ प्रभारी सम्मेलन
फैजाबाद। उ0प्र0 का हाल बुरा है। फर्जी एनकाउन्टर हो रहे हैं आजादी के बाद पहली बार इस तरह की तानाशाही सरकार प्रदेश में बनी है जिससे आम लोगों को निराशा हासिल हुई है। यह बातें शहीद भवन में आयोजित बीकापुर विधान सभा के बूथ प्रभारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बने 17 माह बीत चुके हैं। लेकिन पूरे प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। भाजपा के नेता केवल झूठ बोलकर व जुमलेबाजी कर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी, किसान और छात्र-नौजवान परेशान है। भाजपा समाज में जात-पात व धर्म के नाम पर नफरत फैला रही है। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद बूथ प्रभारियों से कहा कि सपा के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्राप्त है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि सपा के मुकाबले कोई काम भाजपा की सरकार नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने में भाजपा को महारथ हासिल है। प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि बूथ प्रभारियों की यह पाठशाला है, बूथ कमेटी मजबूत रहेगी तो पार्टी सभी बूथों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने बीकापुर विधान सभा कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि सबसे पहले बीकापुर विधान सभा की बूथ कमेटी गठित होकर मुख्यालय पर जमा हुई है। उन्होंने पूरी कमेटी को इसके लिये बधाई दी। विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं और छात्राओं का शोषण हो रहा है। प्रदेश में रोज हत्यायें हो रही हैं। कानून का राज खत्म हो गया है, पूरे प्रदेश में जंगलराज हो गया है। सम्मेलन में मौजूद टाण्डा के पूर्व विधायक अजीमुल हक पहलवान ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है अपनी आवाज उठाने वालों को पुलिस की लाठियाँ खानी पड़ रही हैं और जेल जाना पड़ रहा है। समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि नौकरियों के नाम पर युवाओं को बेवकूफ बनाया जा रहा है और उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सम्मेलन की शुरूआत पूर्व सांसद स्व0 मित्रसेन यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष व गायक विकास तिवारी ने गीत गाकर समाँ बाँधी। प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल व संचालन महासचिव डा0 अनिल यादव ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का माला पहनाकर बीकापुर विधान सभा कमेटी ने जोरदार स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि बूथ सम्मेलन में बीकापुर विधान सभा के 419 प्रभारी मौजूद थे। सम्मेलन को सम्बोधित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष व बीकापुर के प्रभारी बाबूराम गौड़, जिला महासचिव बख्तियार खान, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, जयसिंह यादव, मोहम्मद एजाज, संजय यादव, अनिल यादव बब्लू, राम अचल यादव आलू नेता, के0के0 मिश्रा पप्पू, प्रेमनाथ यादव, साहबलाल यादव, चेतराम यादव, अशोक यादव, विजय बहादुर वर्मा, जितेन्द्र सिंह, कमलेन्द्र पाण्डेय, जय प्रकाश यादव, बलराम यादव, पुष्पा रावत, विजय यादव, चिन्टू सागर, नरेन्द्र यादव, राम नारायण चैहान, सुरेश इंसान, नन्हकन यादव, सोनू यादव आदि ने सम्बोधित किया। प्रवक्ता ने बताया कि 16 सितम्बर रविवार को प्रातः 11.00 बजे गोशाईगंज विधान सभा का सम्मेलन तारून स्थित सपा कार्यालय में होगा जिसमें मुख्य रूप से गोशाईगंज के पूर्व विधायक अभय सिंह मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में 452 बूथ प्रभारी मौजूद रहेंगे।