The news is by your side.

दीक्षान्त समारोह में मेडल पाकर खिल उठे चेहरे

89 मेधावियों को गोल्ड मेडल व 674 को मिली उपाधि

फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित समारोह में स्नातक व परास्नातक स्तर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त 89 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। जिसमें 16 कुलपति स्वर्ण पदक, 55 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 18 दान स्वरूप पदक दिये गये। समारोह में 674 उपाधि में 95 पी0एच0डी0 धारक, स्नातक के 280, स्नातकोत्तर के 299 विद्यार्थी शामिल रहे। दीक्षांत समारोह का परिधान सबसे आकर्षण का केन्द्र बना। पुरूष परिधान में सफेद कुर्ता पैजामा व महिला परिधान में सफेद कुर्ती व सफेद सलवाल अथवा लाल बार्डर की साड़ी के साथ ही सिर पर अवधी संस्कृति की परिचायक पगड़ी पहनकर अतिथि व छात्रों ने शिरकत की। उपाधि व स्वर्ण पदक करने वाले सभी छात्रों व शोधार्थियों को कुलाधिपति राम नाईक समेत अन्य अतिथियों ने स्वर्ण पदक प्रदान कर आर्शिवाद प्रदान किया। आयोजन के द्वारा परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक, एसपी सिटी अनिल सिंह सिसौदिया, श्री राम बल्भाकुंज के अधिकारी श्री राजकुमार दास, नाका हनुमान गढ़ी के महंत रामदास जी, कथा वाचक राघवाचार्य जी महाराज, बबुआ जी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी, उच्च शिक्षा प्रभारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महेन्द्र कुमार जी, मिल्कीपुर विधाकर बाबा गोरखनाथ, योग गुरू डाॅ0 चैतन्य जी सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारीगण व छात्र-छात्राएं सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  विकास की नीतियों से जनता में उत्साह माहौल : लल्लू सिंह

Comments are closed.