सांसद लल्लू सिंह को मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा ने सौंपा ड्राफ्ट
अयोध्या। पुलवामा शहीद सीआरपीएफ के जवानों के लिए भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामचन्दर वर्मा ने तकपुरा ग्राम सभा व अन्य स्थानों से धन संग्रह करके एक लाख एक हजार का डीआईजी आईटी सीआरपीएफ के नाम का ड्राफ्ट सांसद लल्लू सिंह को सौंपा। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मातृभूमि के लिए हमे तन मन और धन से समर्पण के लिए सदा तैयार रहना चाहिए। शहीदों के परिवारों हेतु तकपुरा ग्राम सभा के निवासियों व किसाना मोर्चा जिलाध्यक्ष रामचन्दर वर्मा का यह प्रयास सराहनीय है। आम जन को इसका अनुसरण करना चाहिए।
उन्होने कहा कि देश के जाबाज सैनिकों के पुलवामा हमले के बाद एयर स्टाईक से आतंकियों को जवाब देकर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। सेना व जवानों के साथ पूरा देश खड़ा है। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा ने कहा कि शहीदों के परिवारों के लिए दस रुपये से लेकर दस हजार का सहयोग लोगो ने प्रदान किया। चंदा देने के लिए लोग स्वयं आगे आये। आगे भी इस तरह के अभियान चलाये जाते रहेंगे। इस अवसर पर रामचन्दर वर्मा, संदीप वर्मा, रघुवीर वर्मा, अंजनी वर्मा, हौसिला वर्मा, मोतीलाल वर्मा, कुलदीप वर्मा, अजय वर्मा, नागेश्वर प्रधान, विनोद नामवंशी मौजूद रहे।