भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का महानगर सम्मेलन 22 को
फैजाबाद। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी महानगर सम्मेलन का आयोजन प्रेस क्लब सभागार में किया जायेगा। जिसमें देश और देशवासियों की मौजूदा बुनियादी समस्याओं पर आन्दोलन की रणनीति तय की जायेगी यह जानकारी का. सूर्यकांत पाण्डेय ने अवन्तिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि महानगर सम्मेलन में केन्द्र व प्रदेश की पूंजीवादी सरकार द्वारा मुल्क को पहुंचायी जा रही क्षति पर गहन मंथन किया जायेगा। मौजूदा सरकारें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को पूंजीपतियों के हाथों बेंच दे रही है जिसका सीधा असर सर्वहारा वर्ग पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान सरकार को सीधे करना चाहिए परन्तु धन चीनी मिलों को दे दिया जा रहा है जिसके कारण किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने पर भी रणनीति बनायी जायेगी। इस मौके पर का. रामतीर्थ पाठक, देवेश ध्यानी, का. अशोक तिवारी, कप्तान सिंह भी मौजूद थे।