सैकड़ो ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फैजाबाद। बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवतर में लगे अवैध टायर रबर प्लांट से फिजा में तैर रही जहरीला हवा के चलते ग्रामीणों को सांस लेना दूभर हो गया है। प्लांट के प्रदूषण से ग्रामीण फेफड़ा और सांस सम्बंधी रोगों से जहां पीड़ित हो रहे हैं वहीं पशुओं के लिए खेतों में लगायी गयी चारे की पत्तियों पर काली परत छा गयी है।
इस सम्बन्ध में शिवतर गांव के सैकड़ो नर नारी जिलाधिकारी से मिले और अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि चरी और बरसीम की पत्तियों पर काला कार्बन जम गया है जिससे पालतू मवेशी उसे नहीं खा रहे हैं इस कारण चारे की भी विकट समस्या पैदा हो गयी है। यही नहीं पेयजल और वायु भी प्रदूषण की चपेट में है। प्लांट मे कचरा निस्तारण संयत्र न लगे होने के कारण प्रदूषित गन्ना जल रास्ते और खेतों में फैल रहा है जिससे फसलों की क्षति पहुंच रही है। गंदे पानी के कारण लोग दुर्गंध की चपेट में हैं। ग्रामीणों ने मांग किया कि यदि टायर रबर प्लांट तत्काल न बंद कराया गया तो क्षेत्रवासी जल्द ही संक्रामक महामारी की चपेट में आ जायेंगे। मांगपत्र देने वालों में पूर्व प्रधान राजाराम, इन्द्र बहादुर सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, श्रीनाथ, राधेश्याम, राम प्रकाश, रमाशंकर, बनारसी लाल, जग प्रसाद, सुशीला, गीता, सचिन यादव, रघुनाथ यादव, अभिषेक यादव, आशा, विनय यादव आदि शामिल है।