-
कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल, अपराधी बेखौफ
-
धारा -144 के चलते प्रशासन ने सपा के सत्याग्रह आन्दोलन को नहीं दी अनुमति
फैजाबाद। गत दिनों पुलिस अभिरक्षा में मारे गये इनायतनगर थाना क्षेत्र के कोटवा निवासी दशरथ लाल पासी के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिले और पूरे प्रकरण की जानकारी लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ 01 अगस्त को सिविल लाइन के गांधी मैदान में सत्याग्रह का ऐलान किया था जिसकी जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। प्रशासन ने सत्याग्रह न करने का हवाला देते हुए कहा कि धारा-144 लागू है। इसको प्रकरण को लेकर शाने अवध सभागार में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है और संविधान का गला घोटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान का खुल्लम-खुल्ला मजाक हो रहा है। समाजवादी पार्टी इसको लेकर बड़ा आन्दोलन करेगी। उन्होंने कहा कि राजधानी में राजभवन के सामने दिनदहाड़े बदमाशों ने कैश वैन से लाखों रूपये लूटकर सुरक्षागार्ड की हत्या कर दी। प्रतापगढ़ के दो सगे भाइयों की रंगदारी को लेकर हत्या कर दी गयी। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला कारागार में हत्यायें हो रही हैं और कारागार में बन्द अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपना जन्मदिन मना रहे हैं। भाजपा सरकार में कानून की धज्जियाँ उड़ रही हैं। उन्होंने ऐलान किया कि आगामी 27 अगस्त को थाना इनायतनगर के सामने मृतक दशरथ लाल पासी प्रकरण को लेकर सत्याग्रह किया जायेगा और मृतक के परिवार को राज्यपाल से मिलवाया जायेगा और पूरे प्रकरण की जानकारी दी जायेगी। प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, मिल्कीपुर विधान सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव व सपा नेता डा. माखन लाल यादव मौजूद थे।