– सपा नेता ने सोहावल ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों का किया सम्मान
अयोध्या। सोहावल ब्लाक के पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह सपा के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह (अनूप) की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता सोहावल ब्लाक के प्रधान संघ के संरक्षक श्री निवास तिवारी व वरिष्ठ प्रधान सहदेव यादव ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनूप सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का अधिकार व सम्मान छीना है वर्तमान सरकार ने प्रधान व पंचायत प्रतिनिधि सिर्फ मेट बन कर रह गया जबकि संविधान मे प्रधानों को सरकार का दर्जा प्राप्त है 2022 में प्रदेश में माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनते ही प्रधानो व पंचायत प्रतिनिधियो को हक व सम्मान दिलाया जाएगा समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यो की पार्टी है वो चुने हुए जन प्रतिनिधियों का सम्मान करना अपना कर्तव्य समझती है उन्होनें भारी बारिश होने के बावजूद भारी संख्या में उपस्थ्ति सदस्य जिला पंचायतो, प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम को प्रमुख रूप से श्री निवास तिवारी, रेनु रावत, राकेश वर्मा, दीपक सिंह, विकास वर्मा, बाबा रामदीन यादव, राम उजागिर यादव आदि ने सम्बोधित किया,
कार्यक्रम में सदस्य जिला पंचायत रेनू रावत, सोनाली रावत, सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि जयभान सिंह, मो0 वसीम, अमन सिंह, अमन मौया,र् रघुवंश मणि पाण्डेय, शेखर िंसह, सोनू सिंह, एवान खान, राम वचन यादव, नदीम, अमन, देवनाथ, विनय सिंह, अखिलेश कुमार, लल्लू राम, शमसुद्दीन, छोटू यादव, लक्ष्मी, गायत्री देवी, विश्वनाथ रावत, शुभेन्द्र प्रताप सिंह, रूबील अहमद खान, रेनू, रामू चौहान, राजेश कुमार, हसमुनबानो, राम किशोर, सुरेश कुमार, अन्गद सिंह, अरून यादव, रिजवान अहमद, मो0 तौफीक, बाल किशन, नूरैन अहमद, मो0 शरीफ, सचिन वर्मा, मुकेश कुमार, मीना दूबे, घनश्याम, निलम सिंह, कल्लू जायसवाल, मकसूद रजा सहित भारी संख्या में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहें कार्यक्रम में सपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप ने बसपा के डा0 राम सुमेर भारती व उनके दर्जनो साथियो को सपा का झण्डा थमाकर पार्टी मेंं सामिल कराया।