सपा जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक
फैजाबाद। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है। सिर्फ भाषणों में किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करती है। हकीकत में लागत मूल्य भी किसानों को नहीं मिल रहा है। यह बातें समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित सपा जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहा है सरकार किसानों पर लाठियाँ व गोलियाँ बरसा रही हैं। देश का अन्नदाता अपमानित हो रहा है। बैठक में उन्होंने यह माॅंग की कि प्रदेश में हो रहे एनकाउन्टरों की जाॅंच हो व दोषियों पर कार्यवाही हो और एनकाउन्टरों में मारे जा रहे निर्दोषों को सरकारी मुआवजा दें। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि जिन्दाबाद करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान हो संगठन एक परिवार है और परिवार के लोगों को एक दूसरे से तालमेल बनाकर संगठन को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि मासिक बैठक में मौजूद जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों को निर्देशित किया गया कि आगामी 07, 14, 28 अक्टूबर को अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बोगस वोटों को हटवाकर व नये मतदाताओं को सूची में शामिल किया जाये।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, भागीरथी तिवारी, निशात अली खान, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, जिला सचिव मोहम्मद असलम, रामदास यादव, अंसार अहमद बब्बन, जय प्रकाश यादव, हसन इकबाल, राम बहादुर यादव, सत्य नारायण मौर्य, छोटेलाल यादव, सियाराम निषाद, शिवबरन यादव पप्पू, विनोद रावत, जमुना वर्मा, डा0 अनिल यादव, अशोक मदान सुखी, राम बक्श यादव, सुनीता श्रीवास्तव, विन्देश्वरी यादव, ईश्वर लाल वर्मा, राम लहू यादव, नदीम खान, अजय विश्वकर्मा, रामपाल यादव आदि ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक के अन्त में पूर्व जिला महासचिव स्व0 राजबहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व0 देवीदयाल यादव, पार्षद जगतनारायण यादव के पिता व लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव के भतीजे संजय यादव के निधन पर शोक प्रकट किया गया।