भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल : करन त्रिपाठी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा युवा शक्ति कांग्रेस पार्टी के साथ

अयोध्या। देश की युवा शक्ति कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और साथ ही युवाओं का भविष्य कांग्रेस में ही सुरक्षित है। उक्त बातें महानगर युवक काँग्रेस के अध्यक्ष करन त्रिपाठी ने कमला नेहरू भवन काँग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। श्री करन त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन 5 साल पूरे होने वाले है।लेकिन यह भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरीके से विफल रही है। आज का युवा हताश है निराश है। जब केंद्र में काँग्रेस सरकार थी उसने युवाओं को रोजगार देने का काम किया था। समाज का हर वर्ग चाहे वह युवा हो, किसान हो, मजदूर हो, व्यवसायी हो या कोई भी अन्य व्यक्ति हो इस निकम्मी भाजपा सरकार ने सबको बेवकूफ बनाने का काम किया है। लोगो से झूठे वादे किए आज समाज का हर तबका इस झूठी भाजपा सरकार से ऊब चुकी है परेशान हो चुकी है। आने वाले समय जनता इस झूठी भाजपा सरकार को हटाने का काम करेगी और अपना पूरा समर्थन काँग्रेस पार्टी को देकर आगामी लोकसभा चुनाव में काँग्रेस पार्टी की केंद्र में सरकार बनवाएगी। काँग्रेस पार्टी के कथनी और करनी में कोई अंतर नही है वो जो कहती है वो करती है।युवा शक्ति को एकत्र करने के उद्देश्य से महानगर युवा काँग्रेस कमेटी आगामी 31 जनवरी को विशाल युवा शक्ति संकल्प सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है जिसमे अधिक संख्या में फैज़ाबाद के नए युवा साथी कॉंग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे एवं आगामी लोकसभा चुनाव में डॉ निर्मलखत्री जी को सांसद बनाने व राहुल गाँधी जी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प भी लेंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद/पूर्व प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष डॉ निर्मलखत्री जी युवाओं को अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश सचिव उमर मुस्तफा करेंगे एवं इस सम्मेलन में फैज़ाबाद समस्त वरिष्ठ कांग्रेसीजन,पदाधिकारीगण, व कार्यकर्तागण मौजूद रहेंगे। प्रदेश सचिव उमर मुस्तफा ने जिले के सभी युवाओं के इस सम्मेलन में शामिल होने का अनुरोध किया व युवा कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर महानगर युवा काँग्रेस के महासचिव शिवम विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अवध किशोर तिवारी, अनस मुमताज, कैफ़ी कमर,गौतम कनौजिया आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya