कहा वादाखिलाफी कर देश की सुरक्षा को डाल दिया है खतरे में
अयोध्या। सबका विकास सबका साथ का नारा देकर देश व प्रदेश में सरकार बनाने वाली भाजपा ने वादा खिलाफी कर देश की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। यह बातें पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने देवकाली बाईपास स्थित ताराजी रिसार्ट में आयोजित नववर्ष के अवसर पर साथी सम्मान समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि देश के गरीबों, किसानों, नौजवानों, दलित वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के लोगों को धोखा दिया गया है। बलिया से लेकर गाजियाबाद तक लूट मची है। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस साजिश को समझकर इसका मुकाबला करने के लिये तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिये आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार का गठन करना होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिये हमेशा संघर्ष करता रहूँगा और 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती और दम-खम के साथ लड़ेगी। समारोह को सम्बोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों का विरोध करने वाली भाजपा हितैषी बनने का ढोंग करती है। समारोह को सम्बोधित करते हुए अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य पिछड़ों को आरक्षण देना नहीं बल्कि आरक्षण का बटवारा कर पिछड़ी जातियों को आपस में लड़ाना और उन्हें गुमराह करना तथा पिछड़ों की ताकत को कमजोर करना है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि साथी सम्मान समारोह में समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चिन्टू सागर ने अपनी टीम के साथ समाजवादी पार्टी की रीतियों-नीतियों पर बने गीतों को प्रस्तुत किया। समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, गन्ना सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य शम्भूनाथ सिंह दीपू, गजराज तिवारी, त्रिभुवन प्रजापति, महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, रामभवन यादव, महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, छोटेलाल यादव, ओपी पासवान, हरेन्द्र यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव विनय मौर्य मोनू, चौधरी बलराम यादव, शादमान खान, शिवकुमार यादव, राजदेव यादव, अखिलेश यादव, एस0के0 रावत, रामदुलार निषाद, मोहम्मद अमीन, भरतराज गौड़, अरूण वर्मा, राकेश वर्मा, सपा नेत्री छविराज कोरी, पूनम यादव, उमा यादव, गंगाराम कनौजिया, वीरेन्द्र वर्मा, रक्षाराम यादव, संजीत सिंह, शिवांशु तिवारी, शमशेर यादव, बालकृष्ण मिश्रा, मोहम्मद आसिफ चॉंद, हरीश सावलानी, व पार्टी के कई प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पार्षद व पूर्व सभासद आदि मौजूद थे।