The news is by your side.

भाजपा को कोर्ट व संविधान में नहीं है विश्वास : गंगा यादव

अयोध्या। भाजपा को न सुप्रीम कोर्ट में विश्वास है न ही देश के संविधान में विश्वास है। भाजपा के लोग अयोध्या में कुछ भी कर सकते हैं और किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह आरोप सपा कार्यालय के प्रांगण में सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहीं। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकों को निर्देशित किया है कि अयोध्या के घटनाक्रम पर पैनी नजर रखें ताकि अयोध्या का सौहार्द न बिगड़ने पाये। इसी निर्देश को लेकर पार्टी के प्रमुख लोग प्रातः 10 बजे से लेकर देर शाम तक पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहे और अयोध्या के घटनाक्रम पर पैनी नजर रखी। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने अयोध्या के हालात अच्छे नहीं हैं और अयोध्या के नाते पूरे देश का माहौल खराब हो रहा है। पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि अयोध्या-फैजाबाद की सीमायें सील कर दी गयी हैं जिससे लोगों में भारी आक्रोश है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि शिवसेना के लोग महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हमला करते हैं उन्हें अपमानित करते हैं और महाराष्ट्र से खदेड़ने का काम करते हैं और वही लोग भाजपा के इशारे पर अयोध्या में आकर अयोध्या का सौहार्द और भाईचारा बिगाड़ना चाहते हैं। देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार शिवसेना को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद और शिवसेना में मन्दिर निर्माण को लेकर कम्पटीशन चल रही है और श्रेय लेने की होड़ बची है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने नारा दिया है पहले मन्दिर फिर सरकार। लेकिन महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना गठबन्धन की सरकार है। शिवसेना को पहले महाराष्ट्र सरकार से इस्तीफा देना चाहिए तब अयोध्या में मन्दिर की बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में चुनाव हो रहा है उसको प्रभावित करने के लिये भाजपा-आरएसएस के लोग अयोध्या में ड्रामा कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि शिवसेना और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों पर महानगर की टीम महानगर के सभी वार्डों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव, छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, छोटेलाल यादव, जाकिर हुसैन पाशा, अनिल यादव बब्लू, सुरेन्द्र यादव, हामिद जाफर मीसम आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, महानगर महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, मोहम्मद अपील बब्लू, देशराज यादव, हामिद जाफर मीसम, छोटेलाल यादव, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, सनी यादव, संजीत सिंह, ईसा कुरैशी, लक्ष्मण कनौजिया, रामअजोर यादव, मंजीत यादव, सन्टी तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.