कहा- नौकरी और आरक्षण पर सुनियोजित ढ़ंग से लगातार हो रहा हमला
अयोध्या। देश व प्रदेश में सरकार बनाने वाली भाजपा ने वादा खिलाफी कर देश के गरीबों, किसानों, व्यापारियों, नौजवानों, दलित समाज, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को धोखा दिया है। यह बातें लोकसभा चुनाव के प्रभारी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने पूरा ब्लाक के शान्तीपुर में आयोजित सपा-बसपा व रालोद के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के लोग सुनियोजित ढंग से पिछड़े वर्ग के सम्मान, नौकरी और आरक्षण पर लगातार हमला कर रहे हैं। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े व दलित वर्ग के लोग नौकरी पाने से वंचित हैं। विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री रोज झूठ बोलते हैं और झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह करते हैं। गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में परिवर्तन कर तथा रोस्टर प्रणाली में बदलाव कर पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सम्मेलन में मौजूद अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। सम्मेलन के आयोजक अशोक वर्मा संचालन किया व अध्यक्षता नेतराम वर्मा ने की। सम्मेलन को सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, बसपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप आनन्द, रालोद के जिलाध्यक्ष चैधरी रामसिंह पटेल, बसपा नेता ओम प्रकाश वर्मा, गोली वर्मा, सपा नेता कृष्ण कुमार पटेल व पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वामी नाथ वर्मा, विजय बहादुर वर्मा, पारसनाथ यादव, राम अचल यादव, बाबूराम गौड़, त्रिभुवन प्रजापति, तरजीत गौड़, आदि ने सम्बोधित किया। सम्मेलन में राम दुलार पटेल, हौसिला वर्मा, सूरज वर्मा, रामसूरत वर्मा, प्रधान अजीत वर्मा, अखण्ड वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, विनय कुमार वर्मा, ठाकुर प्रसाद वर्मा, निर्मल वर्मा, डा0 भगवती वर्मा, डा0 रमेश वर्मा, राधेश्याम वर्मा, रामराज वर्मा, बद्री प्रसाद वर्मा, सभापति वर्मा, आशीष वर्मा, फूल प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने अयोध्या विधान सभा क्षेत्र के बिरौली, रामू का पुरवा, कादीपुर, पाराखान चैराहा, बहारगंज, बेनीगंज, शहनवा आदि क्षेत्रों में पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन व अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू के साथ जनसम्पर्क कर सभायें की। पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर के मोहम्मदपुर, कोटिया, राजपट्टी, गड़ौली, पालपुर आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क व सभायें की। सभाओं की अध्यक्षता मिल्कीपुर विधान सभा अध्यक्ष डा. वेद प्रकाश यादव व संचालन सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन व पार्टी के पार्षद, जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, वार्ड अध्यक्ष, बूथ प्रभारियों ने अपने-अपने वार्डों में पम्पलेट वितरित कर जनसम्पर्क किया।