अयोध्या। राजस्थान के राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी के 87वें जन्मदिवस के अवसर पर नगरनिगम स्थित बाल गंगाधर तिलक पार्क में महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनको तिलक लगा कर व मिष्ठान वितरण कर उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षत कर रहे भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष व महानगर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक दिनेश जायसवाल ने कहा कि बाबरी कलंक के ध्वस्तीकरण में अपनी सरकार को कुर्बान कर देने वाले हिन्दू हृदय सम्राट श्री कल्याण सिंह जी का नाम श्री राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा जो हम भारतीयों के लिए गौरव की बात होगी क्योंकि बाबर न सिर्फ एक आक्रान्ता और लुटेरा था बल्कि विदेशी भी था। कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि करोड़ों राम भक्तों में ऊर्जा का संचार करने वाले यशस्वी महापुरुष का जन्मदिन मनाना हम करोड़ों हिन्दुओं के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता अजय रस्तोगी, भाजपा नेता राकेश सिंह, पूर्व सभासद संग्राम सिन्हा, पार्षद अन्नू जायसवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, मण्डल महामंत्री ओम मोटवानी, भाजपा पूर्व नगर मंत्री देश दीपक जौहरी, अजय ओझा, मनीष श्रीवास्तव, रवि वैश्य, सरदार यशवीर सिंह, अधिवक्ता भागवत प्रसाद पाण्डेय, दिनेश कनौजिया, राधेश्याम मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Check Also
बीमा सखी योजना प्रारम्भ पर महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने का लिया संकल्प
-भारतीय जीवन बीमा निगम के मण्डल कार्यालय फैजाबाद में 250 महिलाओ ने प्रधानमंत्री को लाइव …
117 Comments