मिल्कीपुर । इनायत नगर थाना अंतर्गत शाहगंज जमुआ मार्ग पर स्थित पुलिया पर बैठे 16 वर्षीय युवक शुभम निवासी जमुआ को बिना नंबर की मोटर साइकिल से आए दो हमलावर युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटनाक्रम के अनुसार घायल युवक शुभम प्रातः लगभग 4ः30 बजे अपने साथियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था जिसे दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया के चीख पुकार सुनकर दौड़े शुभम के साथियों को देखकर हमलावर भाग खड़े हुए। घायल युवक के साथियों व ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय अयोध्या ले गए जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या जोगेंद्र कुमार, एसपी ग्रामीण संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर दुर्गेश मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता से घटना की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि है कि घायल युवक के परिजनों द्वारा अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की तलाश की जाएगी।
1