जातिवाद, क्षेत्रवाद से उपर उठकर विद्यार्थी परिषद ने जगाई है राष्ट्रवाद की अलख : बादल
अयोध्या। भाजपा ने साकेत छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद के पैनल को जिताने हेतु कमर कस ली है। सिविल लाईन स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करके व्यूह रचना तैयार की गयी। चुनाव की निगरानी के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया है। पार्षदों को वार्डो में छात्रों से सम्पर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। भाजपा ने अपने सभी अनुशांगिक संगठनों को चुनाव में जिम्मेदारियां सौपी है।
जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि विद्याथी परिषद पूर वर्ष भर छात्र से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाता रहा है। छात्र राजनीति से जातिवाद, क्षेत्रवाद व धर्म से उपर उठकर विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रवाद की अलख जगाई है। इस बार चुनाव में विद्यार्थी परिषद का पैनल चारो पदो पर विजयी होगा। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा पूर्व वर्ष भर अपने आयोजनों के माध्यम से छात्रों में संस्कार का भाव जागृत करने का प्रयास किया जाता है। परिषद की जीत आम छात्र की जीत होगी। इससे शिक्षा के क्षेत्र में विकास की रुपरेखा तैयार होगी। विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठनमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पैनल के चारों पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व उपमंत्री पर विद्यार्थी परिषद का कब्जा होगा। विद्यार्थी परिषद के सदस्य छात्रों की सहायता के लिए सदा कैम्पस में उपलब्ध रहते है। बैठक में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षो में निशेन्द्र मोहन मिश्रा गुड्डू, सुनील सिंह विद्यार्थी, अभिषेक मिश्रा, राजमणि सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, उप सभापति सुधीर नारायन श्रीवास्तव, परमानंद मिश्रा, शैलेन्दर कोरी, नागेन्द्र सिंह लल्लू, गन्ना चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, स्मृता तिवारी, ओम प्रकाश अंदानी, बिजेन्द्र सिंह, बुद्धिपाल प्रजापति, बाबूनन्दन सोनकर, केशव बिगुलर, भानू प्रताप सिंह, प्रमोद साहू, बब्लू मिश्रा, जीशान मेंहदी, इत्यादि प्रमुख थे।