टीम बनाकर रातभर वारंटियों के धरपकड़ के लिए चलाया अभियान
बीकापुर-फैजाबाद। कोर्ट मे पेशी पर नहीं जाने वाले वारंटियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार के निर्देश पर बीकापुर कोतवाली पुलिस गुरुवार रात भर चले इस अभियान के तहत 14 वारंटियों विभिन्न धाराओं में वांछित को विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद जेल की राह दिखाई।
क्षेत्राधिकारी पुलिस बीकापुर अरविंद कुमार चैरसिया ने कोतवाली परिसर में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए बीकापुर कोतवाली में तैनात सभी दरोगाओं को 5 टीम बनाकर गुरुवार को रात भर वारंटियों के धर पकड़ के लिए अभियान चलाया गया जिसमें 13 वारंटी और एक लुटेरा ़ वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता मिली और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रभारी निरीक्षक बीकापुर रामचंद्र सरोज ने बताया कि छापामारी के अभियान पकड़े गए वारंटी मे शेषराम पुत्र संत प्रसाद तेंदुआ माफी ,संतोष कुमार पुत्र माता प्रसाद तेंदुआमाफी, सुनील कुमार पुत्र राजाराम बबुरिहा, परमेश्वर नाथ पुत्र भगौती बबुरिहा,सुदंर श्याम पुत्र राजाराम ग्राम जोहन, रामकृपाल पुत्र राम लौट , मगानू पुत्र माता प्रसाद , सालिक राम पुत्र माता प्रसाद, राम सुंदर पुत्र राम लौट, उपरोक्त निवासीगण चितई का पुरवा ,विजय बहादुर पुत्र हौसला ग्राम जोहन, रज्जाब अली पुत्र रहमत अली ग्राम तोरो माफी दराबगज ,सुरेश कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद ग्राम करौंदी, रहमत अली पुत्र मखदूम ग्राम तोरो माफी दराबगंज तथा एक लुटेरा व वारंटी अरुण कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय मनीराम सिंह को गिरफ्तार किया गया है सभी वारंटियों का बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराए जाने के बाद जेल भेज दिया गया इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक बीकापुर रामचंद्र सरोज ,एसएसआई राजेश यादव, सूरज कुमार गुप्ता ,शिवानंद यादव ,विवेक राय ,धीरेंद्र आजाद ,कुंवर सिंह ,पन्ना लाल सोनी आदि पुलिस फोर्स भी शामिल रहे।