बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खेमपुर चन्दई बेनीपुर गाॅव का मामला
बीकापुर-अयोध्या। जमीनी विवाद में एक महिला की बर्बरता से जमकर पिटाई कर दी गई। घायल महिला को बीकापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायल महिला कुन्ती उर्फ कुन्ता कोतवाली क्षेत्र के खेमपुर चन्दई बेनीपुर गाॅव की रहने वाली है। आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर नाराज सूरज कुमार उर्फ सोनू ने परिजनो के साथ एक राय होकर गुरूवार की सुबह करीब 7 बजे जब कुन्ती उर्फ कुन्ता खेतो की तरफ जा रही थी उस पर हमला बोलकर गंभीर रूप से चोटहिल कर डाला। बचाव में लोगो के पहुंचने पर हमलावर जान से मार डालने की धमकियां देते हुए भाग खडे हुए। इस सम्बन्ध में वादिनी कुन्ती उर्फ कुन्ता की तहरीर पर हमलावर आरोपी सूरज कुमार उर्फ सोनू मधू व सुमित्रा के खिलाफ 323 504 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।