रूदौली। रुदौली कोतवाली अन्तर्गत लोहियापुल के पास मंगलवार को एक बस की टक्कर से एक साईकि ल सवार युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे दिल्ली से अयोध्या आदि धार्मिक स्थलों का दर्शन करने जा रही 45 श्रद्धालुओं से भरी बस ने विपरीत दिशा से आ रहे दूध विक्रेता नैपुरा निवासी रामभवन पुत्र हनोमान (35) वर्ष की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें फैजाबाद जा रही उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने तत्काल अपने वाहन से घायल को सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों बुरी तरह से घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके शव को पीएम के लिएभेज दिया गया है। भेलसर चैकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया मृतक के परिजन की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli बस की टक्कर से साईकिल सवार की मौत
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …