मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के देवगांव चौकी के तुलसीपुर गांव से 40 वर्षीय कामाख्या पुत्र जंग बहादुर निवासी फतेहपुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर साइकिल से अपने घर जा रहे थे जैसे दुर्गन गांव के पास स्थित कोलाई बाबा स्थान के पास पहुँचे ही थे उसी बीच अज्ञात आयशर ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मचा गया । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे, एसएसआई राम प्रकाश त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज देवगांव लालधर हमराही सिपाहियों के साथ पहुंच कर मृतक के परिजनो की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए अयोध्या भेज दिया।
थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने बताया कि अज्ञात आयशर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया कर लिया गया है खबर लिखे जाने तक ट्रैक्टर मालिक व चालक की पहचान नहीं हो पाई है कुछ लोगों का कहना है कि तुरश्मपुर बाजार निवासी किसी का ट्रैक्टर है।
ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
23
previous post