-भक्तों ने श्रद्धा भाव से चखा बजरंगबली का प्रसाद
अयोध्या। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर हनुमान भक्तों के द्वारा जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया और भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। शहर के नाका तिराहा स्थित श्री मरी माता मंदिर में जेठ माह के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर माननीय राजेन्द प्रताप सिंह ने भगवान बजरंग बली के चित्र पर माल्यापर्ण कर आरती पूजन किया मंदिर को पुजारी चंचल दास ने रामनामी ओढ़ा कर माला पहना कर स्वागत किया सभी के मंगल कामना हेतु हवन पूजन किया गया। भक्तो में प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर मनोज जायसवाल, उग्रसेन मिश्रा, वेद सिंह कमल, अवधेश तिवारी, रंजन पंडित, रामजी पाण्डेय, निखलेश, अप्पू, सन्नी, मास्टर आकाश, विकास , रोहित, शालू, सुमन , मोहन संगतानी आदि शामिल रहे।
प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या कार्यालय में ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगल के अवसर पर पोस्टल कालोनी स्थित मन्दिर पर सुन्दर काण्ड का पाठ के साथ विशाल भण्डारा मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव के विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ भण्डारा । इस दौरान सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, डाक निरीक्षक राजेश्वर दूबे, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जयशंकर वर्मा, आदि के साथ हजारों श्रीधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने अपने प्रतिष्ठान राजपूत पेट्रोल पंप पर राहगीरों को शर्बत वितरण कराया गया हनुमानजी महाराज का पूजन अर्चन करके शर्बत वितरण प्रारम्भ किया गया। राजेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी शरबत वितरण का कार्यक्रम हमारे संगठन द्वारा किया और हनुमान जी की कृपा पूरे अयोध्या वासियो पर बनी रहे और हनुमान जी सबका कल्याण करें इस अवसर पर अयोध्या पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यभान सिंह,अयोध्या महानगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह जनौरा, नगर सचिव सुरेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,शिवप्रताप सिंह,विपिन सिंह, राधेश्याम सिंह,अशोक कुमार सिंह, लवकुश यादव,सुशील कुमार निषाद,शिव शंकर शुक्ला, अजय सिंह,सन्तराम,आशीष निषाद सहित पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने शर्बत वितरण कार्य मे श्रमदान किया।
ज्येष्ठ के तीसरे बड़े मंगल पर महाजनी टोला चौराहे पर स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के एन कौशल के द्वारा अपनी बेटी डॉक्टर अपूर्वा कौशल की क्लीनिक के सामने एक विशाल भंडारा किया गया प्रसाद स्वरूप छोला चावल वितरण किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में तैनात डॉक्टर साकेत कौशल द्वारा प्रसाद वितरण किया गया जो की भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद वितरण करने में डॉक्टर के एन कौशल की पत्नी रिचा कौशल द्वारा दोपहर से ही प्रसाद वितरण करने में अपना सहयोग प्रदान किया
इसी तरह थाना क्षेत्र इनायत नगर की प्रमुख बाजारों बारून, चमनगंज,कुचेरा इनायत नगर, मिल्कीपुर ,अस्थना ,कुमारगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पीपल व बरगद के पेड़ के नीचे जगह-जगह हनुमान भक्तों के द्वारा शरबत पिलाया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया ।
विभिन्न कंपनियों के शीतल पेय पिलाकर किया भक्तों का स्वागत वही इनायत नगर बाजार में स्थित ओम इलेक्ट्रॉनिक्स के तत्वाधान में भक्तों को विभिन्न कंपनियों के शीतल पेय पिलाकर अपने सेवा भाव को प्रदर्शित किया वहीं स्थानीय लोग सेवा भाव के इस नए चलन की चर्चा करते रहे। अस्थना में भंडारा का आयोजन करने वाले संतोष कुमार ने बताया कि यह दिन महावीर बजरंगबली को समर्पित है,ऐसी मान्यताएं हैं कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात वीर हनुमान से हुई थी। इसलिए इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। कहते हैं कि इस दिन महाबली हनुमान की विधिवत पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस दिन हनुमान की पूजा से बड़ा से बड़ा से बड़ा संकट मिट जाता है।