अयोध्या। कचहरी के समीप उद्यान विभाग के परिसर में युवा अधिवक्ता बेहोशी की हालत में पाया गया। इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई और अधिवक्ताओं ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारण का पता नहीं चला है ।
संघ अध्यक्ष पारस नाथ पांडेय ने बताया कि घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के डाभा सेमर निवासी अधिवक्ता राम उदय तिवारी उद्यान विभाग परिसर में बेहोशी की हालत में मिले। इसकी सूचना अधिवक्ताओं ने उन्हें दी। उन्होंने मौके पर पहुंच अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचवाया और इसकी सूचना अधिवक्ता के परिजनों को दी। वह भी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया।